April 19, 2025

लुधियाना में एटीएम कैश मशीन लूटने की मास्टर माइंड को पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड से दबोचा,,,,,,,

लुधियाना में एटीएम कैश मशीन लूटने की मास्टर माइंड को पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड से दबोचा,,,,,,,

ABPINDIANEWS, देहरादून- लुधियाना में ATM कैश कंपनी CMS में साढ़े 8 करोड़ लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना गिरफ्तार हो गई है। पंजाब पुलिस ने मोना को उसके पति जसविंदर के साथ उत्तराखंड से पकड़ा है। वह यहां एक धार्मिक स्थल में छुपी हुई थी। DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 100 घंटे के भीतर मास्टरमाइंड को पकड़ लिया गया। काउंटर इंटेलिजेंस की मदद से लुधियाना पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

इससे पहले पंजाब पुलिस ने उसे ओपन चैलेंज दिया था। लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था कि मनदीप कौर उर्फ मोना और जसविंदर सिंह तुम जितना तेज भाग सकते हो भाग लो, लेकिन तुम बच नहीं सकते। तुम्हें जल्द पिंजरे में डाल दिया जाएगा।

बता दें कि मनदीप कौर मोना ने कंपनी के कर्मचारी मनजिंदर मनी के साथ मिलकर पूरी लूट की वारदात की थी। जिसमें मनदीप का पति जसविंदर सिंह और भाई भी शामिल थे।

You may have missed

Share