उत्तराखंड सिखों के प्रमुख धर्म स्थल हेमकुंड साहिब दरबार से थोड़ा पहले टूटा ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा, चार को बचाया एक महिला लापता,,,,,
ABPINDIANEWS, देहरादून- देहरादून हेमकुंड साहिब यात्रा से जुडी बडी खबर सामने आई है श्री साहिब गुरुदारे से ठीक 1 किमी पहले अटला कोटी ग्लेशियर टूट गया है ग्लेश्यिर को।
करीब 25 मीटर का ग्लेशियर का हिस्सा टूटकर जा गिरा है घटना में 4 यात्री बचाए गये ज्बकि 1 महिला श्रद्धालू की तलाश जारी है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ ,लोनिवि के श्रमिक रेस्क्यू अभियान में जुटे है।
फिलहाल यात्रा को भी रोका गया है। आईजी एस़डीआरएफ रिदिम अग्रवाल के मुताबिक मौके पर एसडीआरएफ,स्थानीय लोगो के साथ साथ लोक निर्माण विभाग के श्रमिक व स्थानीय पुलिस प्रशासन व्यवस्था को दुरस्त करने में जुटा है।
इस महत्तवपूर्ण यात्रा मार्ग पर पैनी निगाह रखी जा रही है। आपको बताते चलें कि बडी संख्या में श्रद्धालु चमोली जिले के दूरस्थ हेमकुंड साहिब में दर्शन करने पंहुच रहे है।
More Stories
उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस कर सकती है जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, सूची फाइनल,,,,,
उत्तराखंड पहाड़ो की रानी मसूरी में आज से ‘विन्टरलाईन कार्निवाल-2023’ का हुआ शुभारंभ,,,,,,
उत्तराखंड चिकित्सा और शिक्षा विभाग से संबंधित विभागों में 1455 पदों पर बंपर भर्तीयां, करे ऐसे आवेदन की तैयारी,,,,,