April 19, 2025

उत्तराखंड धामी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश मे अगले 6 महीने  राज्यधीन सेवाओं में हड़ताल पर रोक आदेश जारी,,,   

उत्तराखंड धामी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश मे अगले 6 महीने  राज्यधीन सेवाओं में हड़ताल पर रोक आदेश जारी,,,   

ABPINDIANEWS, देहरादून-  धामी सरकार ने प्रदेश में संचालित चारधाम यात्रा एवं मानसून अवधि में सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत लोकहित ने किया बड़ा फैसला,,,

उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (उत्तराखण्ड राज्य में यथा प्रवृत्त) की धारा 3 की उपधारा (1) के अधीन शक्ति का प्रयोग करके श्री राज्यपाल महोदय इस आदेश के निर्गत होने के दिनांक से छः मास की अवधि के लिए राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल निषिद्ध करते हैं।

उक्त अधिनियम की धारा 3 की उपधारा (2) के अधीन यह भी आदेश देते हैं कि यह आदेश गजट में प्रकाशित किया जायेगा।

You may have missed

Share