उत्तराखंड में टैक्स चोरी की शिकायत पर राज्य कर के तीन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, मुख्यमंत्री धामी को भेजी फाइल,,,,,
ABPINDIANEWS, देहरादून- टैक्स चोरी की शिकायत, राज्य कर के तीन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, मुख्यमंत्री धामी को भेजी फाइल रेलवे स्टेशन पर पार्सल के जरिये आ रहे सामान की टैक्स चोरी करने की शिकायत की गई थी।टैक्स चोरी रोकने की कार्रवाई न करने पर तीनों अधिकारियों को वर्तमान तैनाती से हटा कर राज्य कर मुख्यालय में संबद्ध कर दिया।
साथ ही निलंबन की कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। जीएसटी चोरी की शिकायतों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने के मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ जल्द ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शासन ने अनुमोदन के लिए फाइल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजी है। वर्तमान में तीनों अधिकारी राज्य कर मुख्यालय में संबद्ध हैं।मुख्यमंत्री को जीएसटी चोरी को लेकर गोपनीय शिकायत मिली थी।
जिसमें रेलवे स्टेशन पर पार्सल के जरिये आ रहे सामान की टैक्स चोरी करने की शिकायत की गई थी। इस पर शासन ने राज्य कर की विशेष अनुवेषण शाखा और संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त और सहायक उपायुक्त को टैक्स चोरी करने वालों की निगरानी और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।टैक्स चोरी कर लाया गया माल किया था जब्त। इसके साथ ही तीनों अधिकारियों को कार्रवाई से संबंधी रिपोर्ट देने को कहा था।
शासन के आदेशों के बाद दून व हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर प्रशासन व राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर टैक्स चोरी कर लाया गया माल जब्त किया था9 जुलाई को राज्य कर आयुक्त एवं अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल ने टैक्स चोरी रोकने की कार्रवाई न करने पर तीनों अधिकारियों को वर्तमान तैनाती से हटा कर राज्य कर मुख्यालय में संबद्ध कर दिया। साथ ही निलंबन की कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। इस पर शासन ने अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री को फाइल भेजी है। सीएम के अनुमोदन पर शासन से कार्रवाई के आदेश जारी किए जाएंगे।
More Stories
उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस कर सकती है जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, सूची फाइनल,,,,,
उत्तराखंड पहाड़ो की रानी मसूरी में आज से ‘विन्टरलाईन कार्निवाल-2023’ का हुआ शुभारंभ,,,,,,
उत्तराखंड चिकित्सा और शिक्षा विभाग से संबंधित विभागों में 1455 पदों पर बंपर भर्तीयां, करे ऐसे आवेदन की तैयारी,,,,,