December 24, 2024

हलाल नियन्त्रण मंच उत्तराखण्ड ने एडवोकेट अशोक शर्मा को बनाया प्रान्त उपाध्यक्ष-  डा० अरविन्द कुमार श्रीवास्तव (प्रान्त अध्यक्ष)

हलाल नियन्त्रण मंच उत्तराखण्ड ने एडवोकेट अशोक शर्मा को को बनाया प्रान्त उपाध्यक्ष-  डा० अरविन्द कुमार श्रीवास्तव (प्रान्त अध्यक्ष)

abpindianews, हरिद्वार – आज दिनांक 20.05.2023 को हलाल नियन्त्रण मंच उत्तराखण्ड की बैठक पर एडवोकेट अशोक शर्मा को प्रान्त उपाध्यक्ष का दायित्व की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष डा० अरविन्द कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि मंच का कार्य आमजन को जागरूक करने का है आमजन यह समझता है कि हलाल का विपरीत झटका होता है जो कि पूर्णतः गलत है। हलाल प्रमाण पत्र देने के नाम पर हलाल इण्डिया जमीयत उलेमा आदि संस्थाएं कम्पनियों से मोटी रकम वसूल कर रही हैं तथा उस धन का उपयोग देश विराधी गतिविधियों में हो रहा है। इसके अतिरिक्त हिन्दू के सहिष्णु होने का नाजायज लाभ उठाते हुए उन्हें हलाल प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग करने हेतु मजबूर किया जा रहा है। यदि कम्पनियां देश में निवास करने वाले मुस्लिमों को हलाल प्रमाणित वस्तुएं परोसना चाह रही हैं तब देश में निवास कर रहे 80 प्रतिशत आबादी के लिए कम्पनियों को गैर हलान प्रमाणित वस्तुएं उपलब्ध करानी होंगी। जिसके लिए मंच संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार सैनी, जिगर श्रीवास्तव, सतीश सिंह, योगिता, राहुल भाटिया, अखिलेश डबराल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस अवसर पर नवनियुक्तपरांत उपाध्यक्ष अशोक शर्मा एडवोकेट ने कहा कि मुझे संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे तन मन धन से निभाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मनीष अस्थाना श्री कृष्ण कुमार सैनी जी एवं प्रवीण चौहान एडवोकेट ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को बधाई दी ।

Share