December 23, 2024

उत्तराखंड BJP नेता ने फर्जी SOG अधिकारी बनकर दिया रंगदारी और लूट की घटना को अंजाम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर 3 को दबोचा ,,,,,

उत्तराखंड BJP नेता ने फर्जी SOG अधिकारी बनकर दिया रंगदारी और लूट की घटना को अंजाम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर 3 को दबोचा ,,,,,

ABPINDIANEWS,हल्द्वानी-  फर्जी SOG अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने और बोलेरो गाड़ी लूटने वाले 03 शातिर आरोपी को उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। बता दें कि जो इस मामले का मुख्य आरोपी है वो कथित भाजपा नेता बताया जा रहा है जो अल्प संख्यक मोर्चा का उपाध्यक्ष है।

उसकी गाडी में भाजपा का बोर्ड भी लगा है। जिसने वादी से रंगदारी के नाम पर 5 लाख रुपये मांगे और न देने पर उसकी बोलेरो कार‌ ले गयाl इस घटना से कहीं ना कही भाजपा की छवि खराब करने का काम नेता ने किया। इस पर भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना‌ है कि भाजपा पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो निष्पक्षता पारदर्शित से कार्रवाई‌ करती है और निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश भी देती है।

Share