December 23, 2024

उत्तराखंड शासन ने डीआईजी राजकुमार नेगी को दी महत्वपूर्ण तैनाती,,,,,

उत्तराखंड शासन ने डीआईजी राजकुमार नेगी को दी महत्वपूर्ण तैनाती,,,,,

ABPINDIANEWS, देहरादून: बीएसएफ से उत्तराखंड में प्रतिनियुक्ति पर आए डीआईजी राजकुमार नेगी को शासन ने महत्वपूर्ण तैनाती दी है।नेगी को डीआईजी आरटीसी यानी रिक्रूटमेंट ट्रेंनिंग कॉलेज मुख्यालय देहरादून का डीआईजी बनाया है।

आपको बताते चलें प्रदेश में दो आरटीसी स्थापित है प्रतिनियुक्ति पर आए राजकुमार नेगी के आदेशों पर सीधा एटीसी डीआईजी की तैनाती आदेश होने पर भी कई सीनियर अफसर हैरान हो गए थे जबकि इस पद पर पहले से ही अरुण।मोहन जोशी तैनात थे।

शासन में चर्चा इस बात की भी कई दिनों तक रही कि नेगी किसी महत्वपूर्ण डीआईजी शिप की तैनाती में जा सकते है।शासन के गृह विभाग से ये आदेश जारी हो गए है।

Share