“उत्तराखंड मौसम अलर्ट” प्रदेश के इन क्षेत्रों में बरसात ने तोड़ा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड, अब भी येलो अलर्ट जारी,,,,,,
ABPINDIANEWS, देहरादून- बरसात ने 10 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, इस जिले में जमकर बरसे मेघ उत्तराखंड में इस बार झमाझम बारिश हुई। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून जुलाई में पिछले दस साल में बारिश का रिकार्ड टूट गया है। जुलाई माह में दून में सामान्य से 58 फीसदी ज्यादा 845.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध दस साल के डाटा के मुताबिक 2021 में सर्वाधिक 808 एमएम और 2019 में सबसे कम 402 एमएम बारिश दर्ज की गई।बागेश्वर में सबसे ज्यादा, अल्मोड़ा में कम बारिश जुलाई माह में बागेश्वर में सबसे ज्यादा 869.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं अल्मोड़ा में सबसे कम 351.9 एमए बारिश हुई। पूरे उत्तराखंड में सामान्य 417.8 एमएम से 32 फीसदी ज्यादा 552.7 एमएम बारिश दर्ज की गई।
उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट उत्तराखंड के दून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश होने की संभावना है।
More Stories
उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस कर सकती है जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, सूची फाइनल,,,,,
उत्तराखंड पहाड़ो की रानी मसूरी में आज से ‘विन्टरलाईन कार्निवाल-2023’ का हुआ शुभारंभ,,,,,,
उत्तराखंड चिकित्सा और शिक्षा विभाग से संबंधित विभागों में 1455 पदों पर बंपर भर्तीयां, करे ऐसे आवेदन की तैयारी,,,,,