abpindianews, भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 06/05/2023
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको अपने डेली रूटीन पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा और आप किसी लक्ष्य से समझौता ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको कुछ परिचित लोगों से आज दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं. आपको आज एक के बाद एक सूचना सुनने को मिल सकती है।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों को आज किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा आपके किसी भूमि, भवन, मकान आदि की खरीदारी का सपना आज पूरा होगा. साझेदारी में यदि आपने किसी काम को किया था, तो उसमें आज आपको समस्या सकती है. आप अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाएं, तो आपका कोई मित्र आज आपके लिए कोई निवेश संबंधी सूचना लेकर आएगा, जिससे आपको नुकसान हो सकता है।
मिथुन
मिथुन राशि के जातक आज अपने लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतें और बिजनेस में यदि कोई समस्या आ रही है, तो उसे लेकर आप अपने भाइयों से बातचीत अवश्य करें. नौकरी में कार्यरत लोग आज कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे अधिकारी भी उनसे प्रसन्न रहेंगे. स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज ना करें. किसी काम में उसके नीति के नियमों पर पूरा ध्यान दें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों को आज घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है. आप बड़ों की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे, लेकिन स्वार्थ में संकोच को छोड़कर आज आप आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल आसानी से बड़ा पाएंगे और व्यवसाय कर रहे लोगों को आज किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा. आपकी किसी पुरानी गलती से आज आपको सबक लेना होगा।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के रक्त संबंधी रिश्तो में मजबूती आएगी और आपको परिवार में किसी सदस्य को तरक्की मिलने से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपके अंदर त्याग व में सहयोग की भावना बनी रहेगी. आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें और घर परिवार में आज लोग आपकी बातों का पुरा मान रखेंगे. कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन आनंदमय रहेगा. सामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी और परिजनों के साथ आपका तालमेल बना रहेगा। सुख सुविधा में वृद्धि होने से आज खुशी होगी. आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेगे, जिससे आपको खुशी होगी. सरकारी नौकरी मे तरक्की मिल सकती है. कारोबार कर रहे लोगों को आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. आज आपके घर में किसे मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आप अपने घर की सुंदरता के साथ साज सज्जा भी पूरा ध्यान रखेंगे. व्यक्तिगत प्रयासों को आज बढ़ावा मिलेगा और आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. वाणी की सौम्यता के कारण आज लोग आप से जुड़े रहेंगे।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और आप कुछ नए अवसरों का पूरा लाभ उठाएंगे. मामा पक्ष आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. व्यापार में आज आप इसी पर अधिक भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. यदि आपने लापरवाही की तो वह आपको समस्या देगी. परिवार में सभी सदस्यों का सहयोग व साथ बना रहेगा।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने के लिए रहेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और बाहर रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. यदि आपने पहले किसी धन का निवेश किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है. पारिवारिक रिश्तो में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको आज आपका रुका हुआ धन मिलने से आपके प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है. आपके कुछ महत्वपूर्ण प्रयास रंग लाएंगे, जिनसे आपको खुशी होगी. आज आप वरिष्ठ सदस्यों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे. आप अपने काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान अवश्य दें।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओ में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और कला कौशल से आप आगे बढ़ेंगे. आप अपनी अच्छी सोच का कार्य क्षेत्र में आज लाभ उठाएंगे, जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई अच्छा ऑफर आ सकता है. आपको चुटपुट लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी. धार्मिक कार्यों के प्रति आज आपका रुझान रहेगा और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे और कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. आपकी बिजनेस संबंधित कुछ योजनाएं फलीभूत होंगी, जिनसे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा. रक्त संबन्धी रिश्तो में आज आपको तालमेल बनाकर रखना होगा, नहीं तो लोगों से आपकी खटपट हो सकती है।
More Stories
उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस कर सकती है जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, सूची फाइनल,,,,,
उत्तराखंड पहाड़ो की रानी मसूरी में आज से ‘विन्टरलाईन कार्निवाल-2023’ का हुआ शुभारंभ,,,,,,
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड आईपीएस अभिनव कुमार को बनाया प्रभारी डीजीपी, आदेश जारी,,,,