December 24, 2024

क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे रविवार 21/05/2023

abpindianews, भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 21/05/2023

मेष
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। किसी सरकारी काम में आपको उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, जिसके बाद आपके जीवनसाथी से भी कहासुनी हो सकती है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, लेकिन आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी।

वृषभ
आज का दिन आपके लिए कुछ कुछ उलझनों से भरा रहेगा। आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करूं और किसे बाद में, लेकिन आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। लेनदेन से संबंधित कोई मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें भी आज आपको निजात मिलेगी। आप अपने पिताजी से अपने मन की बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। नव विवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आपके मन में बिजनेस को लेकर यदि कोई आइडिया है, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं, इससे आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। अपनी कोई जरूरी जानकारी आज किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। संतान आपसे किसी चीज के लिए जिद कर सकती है, जिसे आप पूरी भी अवश्य करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

कर्क
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने माता पिता से परिवार में चल रही अनबन को लेकर बातचीत कर सकते हैं। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की आज उनके कामों के लिए सराहना की जाएगी। आप आज बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से लटका हुआ था, तो उसमें आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी।

सिंह
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलने से खुशी होगी। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आप परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। पिताजी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। भाई बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। पार्टनरशिप में चल रहे किसी काम से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।

कन्या
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको शेयर मार्केट अथवा लॉटरी आदि में धन को लगाना नुकसान दे सकता है। आपके पिताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। लेनदेन से संबंधित कोई मामला यदि लंबे समय से आपको घेरे हुए थी, तो उसमें भी आज आपको निजात मिलेगी। आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें। यदि आपने आज किसी से धन उधार लिया, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आप सोच विचार कर सकते हैं। जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देख आपको खुशी होगी।

तुला
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। आपको बाद में अपने निर्णय के लिए पछतावा होगा। आप आज कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं से सावधान रहें, नहीं तो वह आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आपकी सेहत में यदि किसी बात को लेकर गड़बड़ चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। विद्यार्थियों को घूमने फिरने के दौरान कोई नई जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी बेवजह के काम में पड़ने से बचना होगा और किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई महत्वपूर्ण जानकारी लीक हो सकती है। आप अपने बिजनेस के किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आप आज परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक आदि पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

धनु
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी को आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। अधिकारी भी आपके काम की तारीफ करते नजर आएंगे, लेकिन यदि किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा।

मकर
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लेकर लोगों को हैरान करेंगे। संतान से किसी बात को लेकर बातचीत हो सकती है। यदि आपको परिवार के किसी सदस्य के करियर के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो उसने बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। आपके घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी नए व्यवसाय की शुरुआत की करने से पहले उसकी जांच पड़ताल अवश्य करनी होगी। यदि आपकी कोई डील लटकी हुई थी, तो वह आज पूरी हो सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को परमिशन मिल सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता पिता के आशीर्वाद से आपका काम पूरा हो सकता है।

मीन
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन आप अपनी योजनाओं पर ध्यान लगाएंगे, तो बाद में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आप अपने किसी परिजन से अपने मन की बात कहने से पहले सोच विचार अवश्य करें। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अपने भाइयों से बातचीत कर सकते है।

Share