उत्तराखंड सेल्फी के चक्कर मे गई युवती की जान, पैर फिसलने से नदी में बही, एस डी आर एफ ने मौके पर पहुंचकर युवती को किया रेस्क्यू, डॉक्टर ने किया मृत घषित,,,,,
ABPINDIANEWS,देहरादून- थाना राजपुर पुलिस एव एसडीआर एफ द्वारा सहस्रधारा नदी से बहती लडकी को किया रेस्क्यू। आज दिनांक 6/8/23 को सूचना मिली कि एक लडकी जो सहस्रधारा नदी किनारे सेल्फी ले रही थी, पैर फिसलने के कारण नदी में बह गयी।
सूचना पर चौकी प्रभारी आई टी पार्क आपदा कन्ट्रोल व एस डी आर एफ को अवगत कराते हुए मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा एस डी आर एफ व थाना राजपुर पुलिस द्वारा रेस्क्यू करते हुए उक्त लडकी को नदी से निकाल कर तत्काल उपचार हेतु 108 सेवा से अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा लडकी को मृत घोषित किया गया। मृतक का नाम – स्वाती जैन पुत्री पुनीत जैन निवासी खतौली मुजाफरनगर।
More Stories
उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस कर सकती है जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, सूची फाइनल,,,,,
उत्तराखंड पहाड़ो की रानी मसूरी में आज से ‘विन्टरलाईन कार्निवाल-2023’ का हुआ शुभारंभ,,,,,,
उत्तराखंड चिकित्सा और शिक्षा विभाग से संबंधित विभागों में 1455 पदों पर बंपर भर्तीयां, करे ऐसे आवेदन की तैयारी,,,,,