December 23, 2024

उत्तराखंड सेल्फी के चक्कर मे गई युवती की जान, पैर फिसलने से नदी में बही, एस डी आर एफ ने मौके पर पहुंचकर युवती को किया रेस्क्यू, डॉक्टर ने किया मृत घषित,,,,,

उत्तराखंड सेल्फी के चक्कर मे गई युवती की जान, पैर फिसलने से नदी में बही, एस डी आर एफ ने मौके पर पहुंचकर युवती को किया रेस्क्यू, डॉक्टर ने किया मृत घषित,,,,,

ABPINDIANEWS,देहरादून-  थाना राजपुर पुलिस एव एसडीआर एफ द्वारा सहस्रधारा नदी से बहती लडकी को किया रेस्क्यू। आज दिनांक 6/8/23 को सूचना मिली कि एक लडकी जो सहस्रधारा नदी किनारे सेल्फी ले रही थी, पैर फिसलने के कारण नदी में बह गयी।

सूचना पर चौकी प्रभारी आई टी पार्क आपदा कन्ट्रोल व एस डी आर एफ को अवगत कराते हुए मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा एस डी आर एफ व थाना राजपुर पुलिस द्वारा रेस्क्यू करते हुए उक्त लडकी को नदी से निकाल कर तत्काल उपचार हेतु 108 सेवा से अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा लडकी को मृत घोषित किया गया। मृतक का नाम – स्वाती जैन पुत्री पुनीत जैन निवासी खतौली मुजाफरनगर।

Share