December 23, 2024

बरसाती आपदा के चलते चंबा टैक्सी स्टैंड पार्किंग में ऊपर से हुए लैंडस्लाइड के मलवे से 2 महिलाओं सहित् एक बच्चे का शव बरामत,,,,,,,

बरसाती आपदा के चलते चंबा टैक्सी स्टैंड पार्किंग में ऊपर से हुए लैंडस्लाइड के मलवे से 2 महिलाओं सहित् एक बच्चे का शव बरामत,,,,,,,

ABPINDIANEWS, चम्बा-  उत्तराखंड चंबा टैक्सी स्टैंड की पार्किंग के ऊपर से हुए लैंडस्लाइड में 2 महिलाओं और 1 बच्चे का शव को रेस्क्यू टीम ने निकाला।

शव को जिला अस्पताल बौराड़ी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तीनों मृतक ग्राम जसपुर तहसील कन्डी सौड़ के रहने वाले थे। मृतक में 4 माह का बच्चा भी शामिल।

मौके पर रेस्क्यू अभी भी जारी। मलबे में अभी भी कई वाहन है दबे हुए। जिला प्रशासन ने लैंड स्लाइड के समीप वाले घरों को नोटिस भेज कर खाली करवाया। सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट।

Share