December 23, 2024

DGP अशोक कुमार के आवहन् पर SSP के निर्देशन में एडवोकेट रीमा शाहीम और कोतवाली पुलिस ज्वालापुर ने छात्र-छात्राओं को पढाया जागरूकता का पाठ,,,,,,

DGP अशोक कुमार के आवहन् पर SSP के निर्देशन में एडवोकेट रीमा शाहीम और कोतवाली पुलिस ज्वालापुर ने छात्र-छात्राओं को पढाया जागरूकता का पाठ,,,,,,

ABPINDIANEWS,हरिद्वार-  धर्मानगर हरिद्वार में आज पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। DGP अशोक कुमार के आवहन् पर SSP अजय सिंह के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय ज्वालापुर में एडवोकेट रीमा शाहीम और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को भिक्षा नहीं शिक्षा दें का पाठ पढ़ाया , साथ ही गुड टच बेड टच के बारे मे सम्झया गया तथायातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही बताया की , अनजान व्यक्तियों के साथ संपर्क ना रखें , अपने माता-पिता को बिना बताए कहीं ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से बात ना करें , और ना ही उनसे कोई खाने की चीज इत्यादि ले।जिससे अपराध करने वालों पर लगाम लग सके। छात्राओं को बताया की सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचे और बिना जान पहचान किसी से भी अपनी निजी जानकारी साझा न करे। इस दौरान समाजसेविका एडवोकेट रीमा शाहीम महिला दरोगा संदीपा भंडारी, रवि, रीता, रोहित और , समाजसेवी शौकीन विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहे। प्रोग्राम के बाद छात्र-छात्राओं को टॉफी आदि बाटी गयी।

Share