December 24, 2024

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट की तैयारियां शुरू, सीएम धामी ने आज DESTINATION UTTARAKHND का LOGO और WEBSITE को किया लॉन्च।

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट की तैयारियां शुरू, सीएम धामी ने आज DESTINATION UTTARAKHND का LOGO और WEBSITE को किया लॉन्च……

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले आज राजपुर रोड स्थित होटल में समिट से जुड़ी वेबसाइट और लोगो को लॉन्च कर दिया है कार्यक्रम में सीएम धामी ने साफ कहा कि प्रदेश मे उद्योगो को लगाने की सरकार की कोसिस है दिल्ली मे लगातार बड़े उद्योग पतियों से मुलाक़ात हुई है सीएम धामी ने साफ कहा की हमारी कोशिश है कि प्रदेश मे रोजगार सृजन ज्यादा से ज्यादा हो सीएम धामी ने साफ कहा कि पिछले सालो कि तमाम बातों से हम सीख रहें है तमाम अनुभव लेने की कोशिश की जा रही है सीएम धामी के अनुसार हम लक्ष्य को पूरा करेंगे उससे आगे बढ़ाएंगे

मुख्य सचिव एसएस संधू अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सचिव उधोग विनय शंकर पांडे डीजी सूचना बंशीधर तिवारी समेत एमडी सिडकुल रोहित मीणा मौजूद रहे।

मंत्र से बोलते हुए मुख्य सचिव से संधू ने कहा है की उत्तराखंड में क्षेत्र में बहुत संभावनाएं रोजगार के सृजन करने के लिए मौजूद है इसमें पर्यटन के साथ-साथ कृषि को और आगे लेकर आना है उत्तराखंड से दिल्ली 4 घंटे की दूरी पर है पॉलीहाउस के माध्यम से एक बड़ी आर्थिक ओर रोजगार का सृजन किया जा सकता है एसएस संधू ने अपील की है आयोजन सरकार का नहीं उत्तराखंड के हर व्यक्ति हर नागरिकता है और इसे बढ़-चढ़कर सफल बनाना है।

Share