उत्तराखंड के उपचुनाव बागेश्वर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया…..
बागेश्वर: बागेश्वर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है,
सुबह, सुबह का समय है, मतदाता वोट करने निकल गया है, मतदेय स्थलों में अभी मतदाताओ कि उतनी बड़ी संख्या में भीड़ नही दिख रही है, धीरे धीरे,दिन आगे बढेगा तो मतदाता वोट देने के लिये बड़ी संख्या में आयेगा।
बागेश्वर उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी–
पार्वती दास– भाजपा
बसंत कुमार– कांग्रेस
भगवती प्रसाद– समाजवादी पार्टी
अर्जुन कुमार देव– उत्तराखंड क्रांति दल
भगवत कोहली– उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी
बागेश्वर उपचुनाव में 118264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष 60,076 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 58,188 है। सर्विस मतदाताओं की संख्या 2207 इनमे महिला मतदाता 57 जबकि पुरुष मतदाता 2150 है। इस चुनाव के लिए कुल मतदेय स्थल 188 है और कुल मतदान केंद्र 172 हैं। 15 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं।
और कुल सुरक्षा कार्मिक 1444 हैं। बागेश्वर उपचुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के कुल 2 प्रकरण आए है और दोनों में एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव में ज़ब्त की गई धनराशि ₹ 1,83,850 है। ज़ब्त की गई अवैध शराब 3350 लीटर है जिनकी कीमत 18 लाख 96 हज़ार है। चरस/नारकोटिक्स की जब्ती–3.58 किग्रा जिसकी कीमत ₹ 3,58000 है।
सिल्वर ज़ब्ती– 11.55 किग्रा है जिसकी कीमत ₹7 लाख है।
कुल ज़ब्ती– 31 लाख 38 हज़ार है। अवैध शराब और नारकोटिक्स दर्ज कुल 11 एफआईआर हैं। निर्वाचन में इस्तेमाल होने वाले कुल वाहनों की संख्या 168 हैं।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,