उत्तराखंड में यहाँ अंडरवर्ड डॉन छोटा राजन के करीबी को STF ने भारत-नेपाल बॉर्डर से दबोचा, इस चर्चित मामले में पैरोल से था फरार…….
देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ को एक ओर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने अंडरवर्ड डॉन छोटा राजन के करीबी को भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। मुंबई के मशहूर खोजी पत्रकार जे.डे की हत्या में हुई उम्रकैद का सजायाफ्ता शातिर यह इनामी अपराधी अपनी पैरोल से फरार हुआ था, जिसकी काफी समय से कई एजेंसियों को तलाश थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर इनामी अपराधियों के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सुबह सीओ एसटीएफ सुमित पांडे की टीम ने हल्द्वानी थाने के 25 हजार रुपए के ईनामी गैंगस्टर दीपक सिसौदिया को भारत-नेपाल बॉर्डर में बनबसा से गिरफ्तार किया गया।
अपराधी दीपक सिसौदिया पैरोल से फरार हो गया जिस पर मुंबई पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध थाना हल्द्वानी में एक मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिस पर एसएसपी नैनीताल ने 25 हजार रु. का ईनाम घोषित किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि छोटा राजन गैंग से ताल्लुख रखने वाला इनामी अपराधी दीपक सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखण्ड पिछले एक साल से प्रयास कर रही थी, लेकिन दीपक सिसोदिया के नेपाल में छिपे होने के कारण उसकी गिरफ्तारी सम्भव नही हो पा रही थी।
इस बीच एसटीएफ को ऐसी गोपनीय सूचनाएं मिल रही थी कि दीपक चोरी-छिपे हल्द्वानी आता है, जिस पर टीम काम कर रही थी कल देर रात्रि टीम को सूचना मिली कि दीपक सुबह- सुबह आने वाला है इस पर टीम को बनबसा क्षेत्र में लगाया गया था सटीक मुखबिरी के अनुसार दीपक कार फोर्ड फियेस्टा से नेपाल से बनबसा पहुंचा जिसे टीम ने बनबसा रेलवे स्टेशन के पास से धर दबोचा।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,