उत्तराखंड में यहाँ मकान भरभराकर टूट गया, हुआ था भूस्खलन देखिए वीडियो…..
जोशीमठ: जोशीमठ पंगनो गांव में जिस मकान पर दरार पड़ी हुई थी वह मकान भरभराकर टूट गया है गानीमत रही कि यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ मकान के पीछे भारी भू धंसाव के बाद मकान टूट गया है।
जोशीमठ नगर क्षेत्र की तरह जोशीमठ विकासखंड के पगनो गांव में मकान पर दरार पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है यहां पिछले वर्ष गांव के ऊपर लगातार भूस्खलन होने की वजह से गांव के कुछ भवन खतरे की जद में आ गए हैं जिन पर मोटी मोटी दरारे पढ़नी शुरू हो गई है।
हालांकि मकान को छोड़कर पहले ही ग्रामीण सुरक्षित स्थान पर जा चुके हैं लेकिन सुरक्षित स्थानों पर भी व्यवस्था न होने से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ने लगी है वही गांव के ऊपर लगातार भूस्खलन होता जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने त्योहारों के मद्देनजर हरिद्वार के व्यस्ततम कटहरा बाज़ार का किया स्थलीय निरीक्षण,,,,
उत्तराखंड मे अब तिब्बत, नेपाल और भूटान के साथी से विवाह होने पर भी हो सकेगा पंजीकरण,,,,,
उत्तराखंड मौसम की भारी चुनौतियों के बीच चार धाम यात्रा ने बनाया नया रिकॉर्ड, 48.30 लाख से अधिक श्रद्धालु अबतक कर चुके है दिव्य दर्शन,,,,,