December 30, 2024

कल बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से नन्दानगर चमोली में दो व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत,,,,,,

कल बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से नन्दानगर चमोली में दो व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत,,,,,,

चमोली- कल रात्रि 9 बजे की बारिश और आकाशीय बिजली से सरपाणी, नन्दानगर (चमोली) में दो व्यक्तियों की मौत प्रकाश लाल (28) और नरेश लाल की पत्नी हेमा (24) का देहांत हो गया है। बताया जा रहा है हेमा की बेटियो के बाद एक बालक हुआ था जो अभी 6 माह का है। और जयप्रकाश लाल सुपुत्र दीवानी लाल के दो बालक है जो की 3-4 वर्ष के बताये जा रहे हैं। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरो ने मृत्यु घोषित कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम नन्दानगर अस्पताल में होगा। स्थानिय जनता में छाई शोक की लहर।

The post कल बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से नन्दानगर चमोली में दो व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत,,,,,, first appeared on ABP India News.

Share