November 12, 2025

अल्मोड़ा के रहने वाले युवक की डोईवाला के नजदीक रेल ट्रैक पर ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत,,,,,,,  

अल्मोड़ा के रहने वाले युवक की डोईवाला के नजदीक रेल ट्रैक पर ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत,,,,,,,  

देहरादून – शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत । घटना जनपद देहरादून के डोईवाला के बालावाला रेलवे फाटक के समीप की है।
जानकारी के मुताबिक डोईवाला के बालावाला रेलवे फाटक के समीप करीब 100 मीटर की दूरी रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह 07 बजे की बतायी गई है। स्टेशन मास्टर हर्रावाला ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हर्रावाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई।

मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन के जरिए मृतक की शिनाख्त हिमांशु कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र दिनेश निवासी द्वाराहाट, अल्मोड़ा, हाल निवासी चित्र बिहार, नकरोंदा के रूप में हुई है, जो यंग फैशन कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य करता था। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। मृतक के शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखा गया है।

You may have missed

Share