हरिद्वार बीएचईएल सेक्टर 1 में आठ हाथियों के झुंड के अचानक आ जाने से मची सनसनी,,,,,,,

हरिद्वार– हरिद्वार के रिहायाही इलाकों में जंगली जानवरों के घुसने का सिलसिला जारी है। आज सुबह करीब दस बजे बीएचईएल सेक्टर 1 में आठ हाथियों का झुंड आ धमका। दिन दहाड़े हाथियों का झुंड देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग, राजाजी टाइगर रिजर्व और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले आसपास के मौजूद स्कूलों के गेट को बंद कराया। फिर पूरे भेल क्षेत्र में अनाउंसमेंट कराकर वाहनों की आवाजाही को रोका गया। घंटो की मशक्कत के बाद वनकर्मियोंं ने हाथियों को फिर से जंगल में खदेड़ दिया। रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि भेल प्रबंधन द्वारा बनाई सुरक्षा दीवार टूटने के बाद अक्सर जंगली जानवर आबादी में घुस रहे हैं। इसके साथ ही भेल के अधिकतर इलाकों में बड़ी झाड़ियां भी उग आई है। कई बार भेल प्रबंधन को दीवार की मरम्मत और झाड़ियां कटवाने को पत्राचार किया जा चुका है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन मंगलवार दिनांक 22/04/2025
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 28 हजार छात्र फेल हुए क्षात्रों को पास होने के मिलेंगे तीन मौके,,,
उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को पटक कर तोड़ने वाले पूर्व विधायक रणजीत रावत पर हुआ मुकदमा दर्ज,,,,,,,