April 22, 2025

करवाचौथ के दिन उपभोक्ताओं को लगा मंहगाई का बड़ा झटका, गैस सिलेंडर हुआ 100 रूपये महंगा,,,,,

करवाचौथ के दिन उपभोक्ताओं को लगा मंहगाई का बड़ा झटका, गैस सिलेंडर हुआ 100 रूपये महंगा,,,,,

दिल्ली: करवाचौथ के दिन ही एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को महंगाई का करेंट लगा है। एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है।यानी इसका इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को झटका लगा है। जबकि, घरेलू एलपीजी उभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है।

आज 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1833 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यह 1943.00 रुपये का हो गया है। जबकि मुंबई में 1785.50 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये। 32 दिन में 310 रुपये का महंगा हुआ सिलेंडर।

अभी एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ा दिए गए। यानी एक महीने में दिल्ली के 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को करीब 310 रुपये का झटका लगा है। पिछले महीने कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़े तो इस महीने 103.50 रुपये और बढ़ गए। 31 दिन में सिलेंडर यहां 307 रुपये महंगा हो गया।

घरेलू सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत।
इस बार भी 14.2 किलो वाले सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत है। आज इस प्रकार के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें करीब दो महीने पहले ही 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के मुताबिक आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहे हैं। दिल्ली में यह 903 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है। चेन्नई में आज यानी 1 नवंबर 2023 को 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है।

You may have missed

Share