November 12, 2025

उत्तराखंड उत्तरकाशी टनल हादसे में अब भी 40 जिंदगियां सुरंग मे फसी, लगातार होती देरी से टूटा परिजनों का सब्र मजदूरों के परिवारो ने किया हंगामा…..

उत्तराखंड उत्तरकाशी टनल हादसे में अब भी 40 जिंदगियां सुरंग मे फसी, लगातार होती देरी से टूटा परिजनों का सब्र मजदूरों के परिवारो ने किया हंगामा…..

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली आल वेदर की सुरंग में दीपावली के दिन से 40 मजदूर फंसे हुए है। रेस्क्यू में लगातार बिलम्ब हो रहा है जिससे फंसे मजदूरों के साथी मजदूरों ने सुबह से हंगामा काटा हुआ है।

सभी मजदूर अपने साथियों को बाहर निकालने की मांग पर अड़ गये है। घटना स्थल पर सही जानकारी देने को कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने नही आ रहे है। आक्रोशित मजदूरों की आप बीती सुनिए मजदूरों की पीड़ा।

00:00
00:21
Video Player

00:00
00:09
Video Player

You may have missed

Share