पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री उत्तराखंड) ने किया उदय मोबाइल ऐप का लोकार्पण, अब आप घर बैठे पास करवा सकेगे घर का नक़्शा,,,,,
हरिद्वार: हरिद्वार स्थित एचआरडीए हरिद्वार – रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये गये उदय मोबाइल ऐप का मंत्रीगणों के साथ लोकार्पण किया मुख्यमंत्री धामी ने ऐप के माध्यम से होने वाले फ़ायदो के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मंत्रिगणो का धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ” उदय” मोबाइल ऐप के मध्यम से लोग।
अब घर बैठे ही अपने सपनों के घर का नक्शा मोबाइल से प्राप्त कर सकेगे।

1.हरिद्वार – रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा जनसमान्य को ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत कराने मे हो रही समस्याओं के समाधान हेतु .Pre- ApprovedMapApp क्रियान्वित कराया गया है।
2.Pre- ApprovedMap के माध्यम से प्राधिकरण क्षेत्र की जनता आर्किटेक्ट /अभियन्ता/ मानचित्रकार के कार्यालय के चक्कर लगाये बिना स्वयं से ही आवेदन कर सकते है।

3.App पर Pre- ApprovedMap अनेक क्षेत्रफल मे उपलब्ध है जिन्हे आमजन अपने भूखंड की मापो के अनुसार मैप का चयन कर आवेदन कर सकते हैं।

4.App के मध्यम से ही स्वीकृत मानचित्र प्राप्त किया जा सकता है।


More Stories
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने राजाजी पार्क भर्ती घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोबारा जांच व अभियोजन की दी मंजूरी,,,
उत्तराखंड देहरादून के बैंको मे पड़ी है 210 करोड़ रुपए की निष्क्रिय पूंजी, “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” के तहत बैंक 05 लाख खाता मालिकों को करेगा भुगतान,,,,
उत्तराखंड, कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को बनाया उत्तराखंड कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह और हरक सिंह रावत को मिली नई जिम्मेदारी,,,,,