January 10, 2025

उत्तराखंड के चमोली मे पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़, जनवरी तक होटलों की एडवांस बुकिंग,,,,,,

उत्तराखंड के चमोली मे पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़, जनवरी तक होटलों की एडवांस बुकिंग,,,,,,

चमोली :क्रिसमस व नए साल के जश्न को पहुंचे पर्यटक। पर्यटन व होटल ब्यवसाइयो के चेहरे खिले। डिस्काउंट के साथ पहाड़ी व्यंजनों का उठाएंगे लुत्फ, पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़, जनवरी तक होटलों की एडवांस बुकिंग, हुड़दंगियो के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई।

बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए इन दिनों चमोली जिले में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है l जिस के कारण टूर- ट्रैवल्स व होटल व्यवसाइयो के चेहरों पर रौनक लौट आई है l जिले के सभी पर्यटक स्थलों में स्थित होटलों में जनवरी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं l पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल व्यवसाइयाे द्वारा कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं l डिस्काउंट के साथ ही पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी पर्यटक उठा सकेंगे।

चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि क्रिसमस व नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक औली सहित जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पहुंचे हैं।

इसके लिए पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है l पर्यटक स्थलों पर होटल, टूर ट्रेवल्स व टैक्सी चालको के साथ बैठेंके आयोजित कर पर्यटकों से मधुर ब्यवहार बनाए रखने की अपील की गई है। इन स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या मे पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। ताकि क्रिसमस व नए वर्ष का आगमन पर्यटक शांतिपूर्वक मना सके।

शान्ति एवं कानून व्यवस्था मे ब्यवधान डालने व शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Share