देहरादून बाघ का आतंक सिंगली गांव से 4 साल के नाबालिक को उठाकर ले गया बाघ घर में मचा कोहराम गांव में दशक का माहौल,,,,,
देहरादून- मंगलवार देर रात को अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव के एक घर से चार साल के बच्चे को बाघ उठा कर जंगल ले गया।
थाना राजपुर क्षेत्र का मामला चार साल के आयांश को घर के आंगन से बाघ उठाकर ले जाने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पहुंची. फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है.
बच्चे की तलाश के लिए सभी सिटी के थाना प्रभारी, सीओ और एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश के लिए जंगल और आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग जारी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,