January 11, 2025

उत्तराखंड हरक सिंह रावत और अधिकारियों के ठिकानों के बाद ED ने की भाजपा नेता के घर छापेमारी,,,,

उत्तराखंड हरक सिंह रावत और अधिकारियों के ठिकानों के बाद ED ने की भाजपा नेता के घर छापेमारी,,,,

काशीपुर: आज सुबह से ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनके दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। इसी कड़ी में अब काशीपुर में भाजपा के मंडल महामंत्री अमित सिंह की कोठी पर ईडी की छापेमारी हुई है। हरक सिंह रावत के घर हुई ईडी रेड से ही यह मामला जुड़ा हुआ है। ईडी टीम ने आज बाजपुर रोड स्थित भाजपा अमित सिंह के आवास पर छापा मारा है।

फिलहाल ईडी की टीम भाजपा नेता के निवास पर मौजूद है। जानकारी के मुताबि हरक सिंह रावत के वन मंत्री रहते अमित सिंह लकड़ी की ठेकेदारी में जमकर चमके और हरक के करीबी माने जाते है। हालांकि इस विषय की आधिकारिक पुष्टि नहीं है।अभी EDभाजपा नेता के घर मौजूद।

Share