उत्तराखंड में विजिलेंस ने नगर निगम के JE को 25000 की रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार,,,,,
हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां नगर निगम के विजिलेंस में ₹25000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम के एवज पर ₹25000 की रिश्वत मांग रहा था।
विजिलेंस ने नगर निगम हल्द्वानी में तैनात अवर अभियंता खष्टी बल्लम उपाध्याय को गुरुवार की दोपहर नगर निगम कार्यालय में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में आकर शिकायत अकित करायी थी कि उनकी कम्पनी द्वारा हल्द्वानी शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया गया । और इनके रखरखाव का कार्य भी उनके द्वारा किया जाता है।
ई0ई0सी0एल0 कम्पनी के द्वारा रखरखाव का भुगतान, नगर निगम से कार्य के संतोषजनक होने का पत्र मिलने पर होता है, जिसे बनाने के के लिये नगर निगम, हल्द्वानी के अवर अभियन्ता खष्टी बल्लभ उपाध्याय रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत की थी।विजिलेंस ने गुरुवार को जाल बिछाकर जेई को गिरफ्तार किया।
More Stories
उत्तराखंड में राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी,,,,
उत्तराखंड सरकार ने देर रात किया 25 IAS और 12 PCS सहित 38 अफसरों के कार्यभार में किया बदलाव,,,,,
उत्तराखंड देश की सेना के उत्साह वर्धन और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के समर्थन में राजधानी में निकलेगी तिरंगा यात्रा,,,,