देहरादून थाना रायवाला पुलिस ने गंगा मे अवैध खनन कर रहे 6 टैक्टर और 1 जे0सी0बी0 पर की संख्त कार्यवाही,,,,,
देहरादून -जनपद देहरादून मे अवैध खनन की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशो /आदेशानुसार वैधानीक/सख्त कार्यवाही करने के अनुपालन मे थाना रायवाला पुलिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 16.02.2024 को थाना क्षेत्र में नदी किनारे सिंचाई विभाग के पुस्ते का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमे कार्यरत कथित ठेकेदारो द्वारा बिना अनुमति के गंगानदी मे अवैध रुप से जे0सी0बी0 चलवाकर नदी से रेत ,बालू, पत्थर निकालकर अवैध रुप से टैक्टरो मे भरकर ले जाया जा रहा था ।
अवैध खनन सामग्री से सिंचाई विभाग के पुस्ते निर्माण का कार्य चल रहा था । थाना रायवाला पुलिस द्वारा टीम बनाकर वाहनो को नदी मे रोकने पर खनन सम्बन्धी अनुमति व वाहन सम्बन्धी कागजात तलब किये गये तो सभी वाहन चालक अपने अपने वाहनो से भागने का प्रयास करने लगे । जिनको रायवाला गठित पुलिस टीम द्वारा कडी मशक्त के बाद 06 टैक्टर व 01 जे0सी0बी0 को पकड कर अन्तर्गत धारा एमवीएक्ट मे सीज किया गया । तथा अवैध खनन के सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को अलग से चालान की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित विभागो से भी पत्राचार किया जा रहा है।
*अवैध खनन एवं एमवीएक्ट मे सीज किये वाहन व चालको के नाम पते *
1.टैक्टर वाहन स0 HR02N9335 चालक प्रतिपाल सिह पुत्र चतर सिह निवासी शेरगढ रेशम माजरी थाना डोईवाला उम्र-21 वर्ष
2.टैक्टर वाहन स0 UK14J-0240 चालक निशान्त चौहान पुत्र राजेन्द्र सिह चौहान निवासी रायवाला गौहरी माफी उम्र- 22 वर्ष
3.टैक्टर वाहन स0 UK14 CA-3046 चालक गौपाल क्षेत्री पुत्र स्व0 कर्ण बहादुर क्षेत्री निवासी प्रतीत नगर रायवाला उम्र- 53 वर्ष
4.टैक्टर वाहन स0 UK14 B1969 चालक परमजीत सिह पुत्र जगदेव सिह निवासी लालतप्पड डोईवाला उम्र- 27 वर्ष
5.टैक्टर वाहन स0 UK08 AA-4062 चालक ताजिन्दर सिह पुत्र जगदेवसिह निवासी लालतप्पड थाना डोईवाला उम्र -18 वर्ष
6.टैक्टर वाहन स0 UK14 F-9531 चालक विक्रम सिह पुत्र श्री दर्शन सिह निवासी प्रतीतनगर रायवाला उम्र-42 वर्ष
7.जे0सी0बी0 संख्या UK14CA-3889 चालक वाहिद पुत्र मौ0छोटे निवासी लालतप्पड थाना डोईवाला उम्र-20वर्ष
*पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान.
2.=उ0नि0 कुशाल सिह रावत ,थाना रायवाला
3.हे0कानि0 336 शहवान अली ,थाना रायवाला
4.कानि0 1392 अर्जुन ,थाना रायवाला
5. कानि0 1161 अनीत , थाना रायवाला
6. कानि0 715 सन्दीप ,थाना रायवाला
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,