श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में कुंती नमन कॉलेज की छात्रा छाया मिश्रा को बैचलर डिग्री योग में मिला गोल्ड मेडल,,,,,,
रुड़की – श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में कुंती नमन कॉलेज की छात्रा , छाया मिश्रा को बैचलर डिग्री योग में सर्वाधिक अंक प्राप्त होने पर उत्तराखंड के राज्यपाल LT.GEN. गुरमीत सिंह जी एव कुलपति प्रोफेसर N K जोशी ने गोल्ड मेडल देकर छात्रा,छाया मिश्रा को सम्मानित किया।
कुंती नमन के निदेशक आरके जोशी ने बताया की छाया मिश्रा एक होनहार विद्यार्थी रही है उन्होंने छाया मिश्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने कहा कि मैं समाज के प्रति संकल्पित हूं समाज में होना और विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के लिए और उन्होंने बताया कि कुंती नमन कॉलेज 2005 से छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा दे रहा है व छात्राओं को निशुल्क ट्रांसपोर्ट की सुविधा रुड़की एवं हरिद्वार से देता चला आ रहा है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान के अनुरूप कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत , श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव खेमराज भट्ट , परीक्षा नियंत्रक विजय श्रीवास्तव और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,