हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जमना पैलेस के निकट होटल में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दी अपनी जान। मामला विकास नगर, देहरादून के नितिन मेहरा ने प्रेम प्रसंग के चलते हरिद्वार होटल में कमरा लेकर मौत को गले लगाया।
कल लगभग श्याम 5 बजे ही होटल में लिया था कमरा, कमरे में जाने के बाद युवक ने हरिद्वार में ही रहे रही अपनी प्रेमिका को फोन और मैसेज कर देर रात कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने करे का गेट तोड़ कर युवक को नीचे उतारा और शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेजने की तैयारी। मायापुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि हमे आत्मा हत्या की सूचना मिली थी हमने टिम के साथ मौके पर पहुंच कर युवक का शव नीचे उतारा। उन्होंने बताया की युवक का नाम नितिन मेहरा s/o श्रीपाल मेहरा है और उम्र लगभग 30 वर्ष है युवक विकास नगर देहरादून का रहने वाला। आगे की जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी है।
More Stories
उत्तराखंड में भारी बरसात के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा एवं हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित,,,,
उत्तराखंड आईआईटी कानपुर के सहयोग से HNB (PG) महाविद्यालय, खटीमा में मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश के पहले ‘‘साथी केंद्र’’ का शुभारम्भ,,,
उत्तराखंड पिथौरागढ़ में हुआ बड़ा हादसा, भूस्खलन से NHPC पावर हाउस की टनल का मुहाना बंद, टनल में फंसे 19 कर्मचारियों को किया सकुशल रेस्क्यू,,,