हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जमना पैलेस के निकट होटल में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दी अपनी जान। मामला विकास नगर, देहरादून के नितिन मेहरा ने प्रेम प्रसंग के चलते हरिद्वार होटल में कमरा लेकर मौत को गले लगाया।
कल लगभग श्याम 5 बजे ही होटल में लिया था कमरा, कमरे में जाने के बाद युवक ने हरिद्वार में ही रहे रही अपनी प्रेमिका को फोन और मैसेज कर देर रात कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने करे का गेट तोड़ कर युवक को नीचे उतारा और शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेजने की तैयारी। मायापुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि हमे आत्मा हत्या की सूचना मिली थी हमने टिम के साथ मौके पर पहुंच कर युवक का शव नीचे उतारा। उन्होंने बताया की युवक का नाम नितिन मेहरा s/o श्रीपाल मेहरा है और उम्र लगभग 30 वर्ष है युवक विकास नगर देहरादून का रहने वाला। आगे की जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी है।
More Stories
उत्तराखंड में बदरीनाथ व जोशीमठ के बीच हेली शटल सेवा का होगा जल्द शुभारंभ, राज्य सरकार ने केंद्र को सौंपा प्रस्ताव,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार में सरेराह प्रेमी ने युवती को गला रेतकर की हत्या,पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए की टीम गठित,,,
उत्तराखंड धामी ने आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात ,कृषि संबंधी योजनाओं हेतु ₹3800 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति की प्रदान,,,,,