लोकसभा चुनाव की तारीख की जल्द हो सकती है घोषणा, वन नेशन इलेक्शन की भी होगी टेस्टिंग,,,,
थे
दिल्ली- लोकसभा चुनाव -2024 की तारीखों का ऐलान कल हो सकता है। साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कल की जाएगी। चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फेंस कर इसका ऐलान करेगा। इसे ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
पिछली बार लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान 10 मार्च 2019 को हुआ था। तब देश में सात चरणों में मतदान हुआ था। 11 अप्रैल को पहले दौर को मतदान हुआ जबकि 19 मर् को सातवें यानी आखिरी दौर की वोटिंग हुई थी। वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी।
23 मई 2019 को आए चुनावी नतीजों में भाजपा को 303 सीटें मिली थीं। भाजपा 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से काफी आगे थी। इस जीत के साथ पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। मुख्य विपक्षी कांग्रेस को 52 सीटों से संतोष करना पड़ा था। वहीं, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को 24 सीटें मिली थीं। वाईएसआरसीपी और टीएमसी 22-22 सीटें जीतने में सफल रही थी।

More Stories
उत्तराखंड लोक विरासत–2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां लोक संस्कृति संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी,,,,,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में की उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन की ब्रॉडिंग हेतु कार्यक्रम में की ढाई मिनट की चर्चा,,,,,
उत्तराखंड महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जिला सूचना अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक मे दिए यह जरुरी निर्देश,,,,,