July 7, 2025

उत्तराखंड आयुष्मान योजना मेंं भर्ती मरीजों से मनमानी कर पैसे लूटने वाले अस्पतालों पर गिरेगी गाज , सरकार ने 153 अस्पतालों को किया नोटिस जारी,,,,,

उत्तराखंड आयुष्मान योजना मेंं भर्ती मरीजों से मनमानी कर पैसे लूटने वाले अस्पतालों पर गिरेगी गाज , सरकार ने 153 अस्पतालों को किया नोटिस जारी,,,,,

देहरादून: आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पताल निशुल्क इलाज के लिए आ रहे मरीजों से जांच के नाम पर भारी भरकम पैसा वसूली कर रहे हैं,किसी मरीज से पैथोलॉजी तो किसी से रेडियोलॉजी जांच के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं,यह शिकायत मिलने के बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने प्रदेश के 153 अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं…..

जैसा कि आप जानते हैं कि राज्य व केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को सालाना ₹5 लाख तक की निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है,लेकिन देखा जा रहा है कि अस्पतालों की ओर से अतिरिक्त पैसा पैथोलॉजी जांच के साथ ही एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड,सीटी स्कैन और एमआरआई आदि के नाम पर लिए जा रहे हैं,संज्ञान लेते हुए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक व क्लेम मैनेजमेंट डॉक्टर बी.एस टोलिया ने इस संदर्भ में सभी अस्पतालों को नोटिस जारी किए है,उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो वसूली करने वाले अस्पतालों पर पैनल्टी लगाई जाएगी,इसके साथ ही संबद्धता भी समाप्त की जा सकती है।

You may have missed

Share