उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन में एआरओ ने BJP को जारी किया नोटिस,,,,,,,
देहरादून: भाजपा कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ कैलेंडर बांटे बल्कि इससे संबंधित फोटो भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिए। जिसे बाद में उन्होंने हटा दिया। एमसीएमसी नोडल की संस्तुति के बाद एआरओ ने नोटिस जारी किया।उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा चम्पावत को नोटिस जारी किया है। एआरओ ने नोटिस में स्पष्टीकरण भी मांगा। 24 घंटे के भीतर पत्र के जवाब में भाजपा की ओर से एआरओ को स्पष्टीकरण सौंप दिया गया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर 16 मार्च को राज्य में सफल निर्वाचन के लिए आचार संहिता लगा दी गई थी। इसके बाद जिला निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक एमसीएमसी कक्ष से लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रहे हैं।
बीते दिन मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ने चम्पावत भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के दौरान लोगों को सरकारी कैलेंडर और राजनीतिक प्रचार करते ट्रैस किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ कैलेंडर बांटे बल्कि इससे संबंधित फोटो भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिए।
जिसे बाद में उन्होंने हटा दिया। एमसीएमसी नोडल की संस्तुति के बाद एआरओ चम्पावत ने भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों को नोटिस भेज जवाब तलब किया। भाजपा ने पत्र का स्पष्टीकरण एआरओ को सौंप दिया है। जिसमें उन्होंने भूलवश ऐसा होने की बातें कही हैं।
सरकारी कैलेंडर बांटने के बाद इससे संबंधित फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए थे। इसी संबंध में भाजपा को नोटिस जारी किया गया है। इसका जवाब भी भाजपा ने पत्र के माध्यम से हमें दिया है। आकाश जोशी, एआरओ, चम्पावत।
More Stories
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर दुनिया के हर कोने से लोग उत्तराखंड आने को आतुर, 150 से अधिक देशों से 31581 ने कराया पंजीकरण,,,,,,
उत्तराखंड शासन में फेरबदल का सिलसिला नहीं ले रहा है रुकने का नाम, तीन और आईएएस अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल,,,,,,,
उत्तराखंड में 70 विधायकों को निधि से 350 करोड़ के कार्यों पर सीएम की मुहर, विधानसभाओं में होंगे कई कार्य,,,,