उत्तराखंड हरिद्वार में फोरेस पॉलीमर पर आयकर छापे मामले की जांच जारी, मौके से मिली डायरी में तमाम आला-अधिकारियों के नाम भी मिले लिखे,,,,,
हरिद्वार: हरिद्वार के फोरेस पॉलीमर कंपनी पर छापे मामले में आयकर विभाग की कार्रवाई आज भी जारी रही। सूत्रों की मानें तो मौके से आयकर की टीम को एक डायरी मिली है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि डायरी में पुलिस व शासन-प्रशासन के कई आलाधिकारियों के नाम भी दर्ज हैं। इस डायरी के मिलने से कई लोगों की सांसें अटकी हुई हैं। यहां तक कि महंगी शराब की पेटियां कहाँ-कहाँ पहुँचाई गयी, ये भी दर्ज है।
27 मार्च को आयकर विभाग देहरादून की इन्वेस्टीगेशन टीमों ने हरिद्वार स्थित फोरेस पॉलीमर के सभी बारह प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर एक साथ छापेमारी की थी।इस फर्म के स्वामी विकास गर्ग और सोनिया गर्ग बताए गए हैं।जाँच के उपरांत आयकर विभाग की टीम को टैक्स चोरी के पुख्ता सबूत मिले हैं।
फ़ोरेस पॉलीमर की साउथ अफ्रीका में भी एक कंपनी है और इसका माल दुबई और साउथ अफ्रीका के अतिरिक्त अन्य जगह भी जाता है।
पहले ही दिन आयकर विभाग ने को छापेमारी के दौरान 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी मिली है जिसको ज़ब्त कर लिया गया है।इस दौरान कई महँगी गाड़ियाँ और ज़ेवर भी मिले हैं। बहुत ही आलीशान बना हुआ है। जिसमें सिर्फ इंटीरियर पर पर करोड़ों में खर्च किया गया है। हालांकि पुष्टि के लिए आयकर विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।
सूत्रों के मुताबिक़ आयकर विभाग की टीम में ठाकुर मनवाल अपर निदेशक , रितेश भट्ट,उप निदेशक और राजेश पटवाल आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग में कार्यरत हैं।
इन लोगों के द्वारा ही उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। मामले की पूरी जांच जारी है। साथ ही टीम को मौके से एक डायरी भी मिली है जिसमें कई अफसरों के नाम दर्ज होने भी बताए जा रहे।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,