उत्तराखंड सोशल मीडिया पर चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांग रहे गणेश गोदियाल, पोस्ट की चर्चा जोरों पर,,,,,,,
पौड़ी: लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। उत्तराखंड चुनाव 19 अप्रैल को पहले चरण में होने हैं। इसके लिए समय भी कम बच गया है। गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का कहना है कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लोगों से आर्थिक सहयोग देने की अपील की है।
गोदियाल ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि साथियों गढ़वाल की महान जनता के आशीर्वाद से मैं लोकसभा चुनाव के रण में काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर उतर चुका हूं। साथियों ये लड़ाई गढ़वाल की जनता और केंद्र सरकार के बीच की है।
उनका कहना है कि ये लड़ाई गढ़वाल की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई अग्निवीर योजना को खत्म करके हमारे युवाओं को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई जोशीमठ आपदा पीड़ितों को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई एक सशक्त भू कानून और मूलनिवास को लागू करने की है।
इस लड़ाई में शुरू से अभी तक आप सबका मुझे बहुत प्यार व आशीर्वाद मिला है। ये चुनाव हमें 1982 की याद दिलाता है, जब पहाड़ पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा जी को हराने के लिये पूरी केंद्र व राज्य सरकार खड़ी हो गयी थी।
इस बार भी केंद्र व राज्य सरकार आपके इस बेटे को चुनाव में हराने के लिये पूरा जोर लगा रही है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि गढ़वाल की महान जनता अपने बेटे को हारने नहीं देगी।
साथियों, अब इस लड़ाई को लड़ने के लिये मुझे आर्थिक तौर पर अपनी महान जनता से सहयोग की जरूरत है। भाजपा की तरह हमारे पास धनबल और बाहुबल नहीं है, मैं ये चुनाव आप लोगों के सहयोग से लड़ रहा हूँ। आप एक ,दो, पांच ,दस, बीस रुपए तक मेरी मदद कर मुझे अपना सहयोग एवं आशीर्वाद अवश्य देंगे मुझे पूरा विश्वास है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,