हरिद्वार स्वामी दीप्तानंद महाराज ने कैलाश में ऊं पर्वत के दर्शन कर की विश्व शांति की प्रार्थना,,,,,
हरिद्वार: संत ही सृष्टि के रक्षक के रूप में आत्मीयता से देव रूप प्राप्त कर तप ध्यान चिंतन स्मरण सदैव परमार्थ के लिए करते हैं सृष्टि और प्रकृति की रक्षा के लिए स्वामी दीप्तानंद महाराज कैलाश मानसरोवर आदि कैलाश यात्रा मार्ग में स्थित ओम पर्वत के दर्शन कर विश्व में सुख शांति के लिए प्रार्थना करते हुए सृष्टि रक्षा के लिए परमात्मा से प्रार्थना करते हुए पांच भौतिक शरीर को प्राप्त होने वाले सभी मानव जन के लिए बार-बार प्रार्थना करते हुए सन मार्गदर्शन भी किया और बोले मनुष्य का केवल क्रोध ही नाशवान समय की ओर ले जाता है इसलिए पृथ्वी पर विराजमान सभी मानव ही माधव के रूप है क्रोध न कर क्रोध पर नियंत्रण करने की कोशिश करें और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महाराज ने सभी को आशीर्वाद देते हुए पुनः फिर से मंगल कामनाएं विश्व में सुख शांति के लिए बार-बार महादेव से प्रार्थना करते हुए सनातन धर्म की रक्षा हो
विश्व के संपूर्ण मनुष्य प्राणियों से भी प्रार्थना किये प्रकृति की रक्षा करना मानव का धर्म है
मानव सेवा ही माधव सेवा है
हर मनुष्य के अंदर परमात्मा विराजमान है आत्म चिंतन को पवित्र कर जीवन यापन करने की शक्ति को संचय करें विनाश व्यक्ति की ओर न जाएं विशेष ध्यान क्रोध ही हमारे जीवन का अस्तित्व को खत्म करता है
क्रोध के कारण यूक्रेन और रूस में हो रहे युद्ध के लिए भी उन्होंने कहा की सुख शांति चमन बनाने का समय आ गया है समझौता ही जीवन का साकार रूप है प्रकृति कब बनाया हुआ सौंदर्य स्वरूप पृथ्वी का विनाश करना बहुत बड़ा पाप है इस विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए भी महाराज ने परमपिता परमेश्वर इष्ट देव महादेव से प्रार्थना किया उच्च पद पर बैठे राष्ट्र को चलाने वाले राज्य को चलाने वाले बुद्धि प्रदान करें और विनाश वृति कार्य को रोकने की आत्म शक्ति बुद्धि प्रदान करें।
महाराज श्री ने आखिरकार विश्व में उच्च पद पर बैठे सभी वरिष्ठ नेताओं से संक्षिप्त में यह बात कह दिया की राजा का धर्म और न्याय प्रजा की रक्षा करना ही श्रेष्ठ माना जाता है ना की प्रजा की हत्या कराना ।
और अंत में अपने शब्दों को विराम देते हुए हरिद्वार लालढंग सें विधायक प्रत्याशी स्वामी दीप्तानंद महाराज ने कहा कि,,,,,
सौगंध मुझे इस मिट्टी की धर्म नहीं मिटने दूंगा, मिटा दूंगा देशद्रोहियों को, अपने देश की शांति भंग नहीं होने दूंगा।।
उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार से भी प्रार्थना करते हुए महाराज ने कहा कि आगे आने वाले समय में चलने वाले कैलाश मानसरोवर यात्रा आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा मार्ग में प्रकृति की रक्षा के लिए पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ पौधों को लगाना अति अनिवार्य है जिससे आपदा का बचाव हो सके और आस्थावान श्रद्धालुओं के लिए आने जाने वाले पैदल मार्ग यात्रा में छाया और शीतलता मिले विशेष प्रार्थना करते हुए उन्होंने संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा ही हमारी रक्षा है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,