उत्तराखंड NCRT दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी किताबें छापने वाली फैक्ट्री का किया भांडाफोड,,,,,
सितरगंज: ऊधमसिंहनगर में फर्जी किताबें छापने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड।दिल्ली से आई टीम ने पुलिस के साथ मारा छापा। बड़ी मात्रा में एनसीईआरटी के रैपर,होलो ग्राम बरामद
शिक्षा माफियाओं के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह मुफीद साबित हो रहा है। सेवा के नाम चल रहे निजी स्कूलों में फीस, किताबों और ड्रेस के नाम पर जमकर लूट हो रही है, तो किताबों में फर्जी बाड़ा, टैक्स चोरी का भी खेल चल रहा है।
काशीपुर में शनिवार को फर्जी रुप से एनसीआरटी की किताबें छापने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है। फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में एनसीआरटी के रैपर पकड़े गए हैं।
जानकारी के मुताबिक एनसीईआरटी दिल्ली को सूचना मिली थी, कि उत्तराखंड के काशीपुर में फर्जी तरीके से एनसीईआरटी और अन्य प्रशासकों की किताबों की छपाई की जा रही।
सूचना पर शनिवार दिल्ली से पहुंची एनसीईआरटी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ बनवारी पेपर मिल रम्पुरा काशीपुर में चैंकिग की गयी, चैकिंग के दौरान पेपर मिल से अनाधिकृत रुप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनाया गया कुल 256 कुंतल अवैध पेपर बरामद हुआ।
बरामद अवैध पेपर को तथा होलोग्राम बनाने वाली मशीन को एनसीईआरटी की टीम द्वारा नियमानुसार सीज कर सीजर मैमो बनाया गया टीम द्वारा उपरोक्त अवैध कागज के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया जा रहा है जिसके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
एनसीईआरटी नई दिल्ली से आयी टीम में आर सेलवराज सीनियर ऑफिसर, हरीश छपरा अंडर सिक्योरिटी अफसर, ओम प्रकाश असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर, अभिषेक सम्मिलित है।
More Stories
उत्तराखंड परिवहन विभाग की ग्रीन सेस वसूली का लक्ष्य था जून लेकिन सितंबर तक शुरू नहीं हो पाईं वाहनों की वसूली,,,,,
उत्तराखंड में राज्य की आपदा के लिए 1200 करोड़ की राहत राशि निराशाजनक- हरीश रावत (पूर्व मुख्यमंत्री) कांग्रेस
आज का भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 14/09/2025