उत्तराखंड मौसम अलर्ट, बरसात के साथ इस बार फिर बरसेगी आफत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,,,,
देहरादून: मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि सभी डीएम को सूचना जारी की गई है। बारिश एवं ओलावृष्टि होने से तापमान में कमी आएगी। वहीं 29 और 30 अप्रैल को यूएसनगर, हरिद्वार, नैनीताल छोड़कर बारिश होगी।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी हुआ है। कई जिलों में बारिश और धूलभरी आधी का भी पूर्वानुमान है।वहीं 29 और 30 अप्रैल को यूएसनगर, हरिद्वार, नैनीताल एवं दून का मैदानी इलाका छोड़कर बारिश हो सकती है। धूलभरी आंधी एवं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि सभी डीएम को सूचना जारी की गई है। बारिश एवं ओलावृष्टि होने से तापमान में कमी आएगी।कल पिथौरागढ़-बागेश्वर में बारिश की संभावना।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कुमाऊं में हल्के बादलों के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि कल पिथौरागढ़- बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में बूंदाबादी के साथ मौसम सामान्य होने के आसार हैं। इसके अलावा 30 अप्रैल को भी पिथौरागढ़-बागेश्वर में हल्की बारिश की संभावना है। यह जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक देहरादून बिक्रम सिंह ने दी है।
The post उत्तराखंड मौसम अलर्ट, बरसात के साथ इस बार फिर बरसेगी आफत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,,,, appeared first on ABP India News.
More Stories
उत्तराखंड में फिर हुई आपदा की आशंका, हर्षिल में पहाड़ टूटने से झील बनने का खतरा, आस पास के कई गांवों में दहशत का माहौल,,,,
उत्तराखंड में भूस्खलन का कहर जारी यमुनोत्री हाईवे 12 दिन से बंद, बदरीनाथ मार्ग भी भूस्खलन के चलते बाधित,,,
उत्तराखंड केदारनाथ से ऊपर चोराबाड़ी ग्लेशियर के पास हुआ हिमस्खलन, पांच मिनट तक उड़ता दिखा बर्फ का तूफ़ान,,,,,