September 14, 2025

उत्तराखंड उच्च न्यायालय बेंच की स्थापना के आदेश पर गढ़वाल मंडल के अधिवक्ताओं में दौडी खुशी की लहर,,,,,,

उत्तराखंड उच्च न्यायालय बेंच की स्थापना के आदेश पर गढ़वाल मंडल के अधिवक्ताओं में दौडी खुशी की लहर,,,,,,

ऋषिकेश:  आईडीपीएल में उत्तराखंड उच्च न्यायालय की बेंच की स्थापना के आदेश पर गढ़वाल मंडल के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। हाईकोर्ट नैनीताल की चीफ जस्टिस रितु बहरी व जस्टिस राकेश थपलियाल की बेंच ने हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए आदेश पारित किया है।
बुधवार को नैनीताल हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस रितु बहरी व जस्टिस राकेश थपलियाल की बेंच ने कई वर्षों से हाईकोर्ट बेंच गढ़वाल मंडल में स्थापित किए जाने के संबंध में दाखिल याचिकाओं को निस्तारित करते हुए ऋषिकेश आइडीपीएल में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए आदेश जारी किए हैं। बताते चलें कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय की एक बेंच की मांग काफी लंबे अरसे से गढ़वाल मंडल के क्षेत्र में लेने की मांग चल रही थी।बेंच की मांग को लेकर गढ़वाल मंडल के अधिवक्ताओं ने 30-35 वर्ष तक शनिवार की हड़ताल की हुई थी।वर्तमान में हड़ताल समाप्त की हुई हैं।उच्च न्यायालय नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश श्रीमती रितु बहरी की बेंच ने गढ़वाल मंडल के देहरादून जिले की तहसील ऋषिकेश आईडीपीएल में उच्च न्यायालय नैनीताल की बेंच की स्थापना का आदेश पारित कर दिया है।

उत्तराखंड सरकार जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई कर वहां पर बैंच के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। गढ़वाल मंडल समेत हरिद्वार के वकीलों में खुशी जताई।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिवक्ताओं को अपने चेंबर पर आमंत्रित कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी जताई।इस मौके पर कुलवंत सिंह चौहान,संदीप भट्ट,प्रणव बंसल,जसमहेन्द्र सिंह,जिगर श्रीवास्तव,सुनील चौहान,रमन सैनी,विनय कुमार, प्रियांश, राहुल, हर्षित,आराध्य, अखिलेश,हेमराज,नागेंद्र सक्सेना व सतीश पवार मौजूद रहे।

The post उत्तराखंड उच्च न्यायालय बेंच की स्थापना के आदेश पर गढ़वाल मंडल के अधिवक्ताओं में दौडी खुशी की लहर,,,,,, appeared first on ABP India News.

You may have missed

Share