January 11, 2025

उत्तराखंड अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बादल फटने से हुई तबाही की तस्वीरें, कई घरो को हुआ भारी नुकशान,,,

उत्तराखंड अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बादल फटने से हुई तबाही की तस्वीरें, कई घरो को हुआ भारी नुकशान,,,

अल्मोड़ा: सोमेश्वर अधुरिया गाव में फटा बादल। फटने के बाद घरों में घुसा पानी। मदन सिंह राना पुत्र माधो सिंह राना के घर में घुसा पानी। बादल फटने से हुवा काफी नुकसान। बादल फटने से घरों में आई दरारें। मलवे की जद में कई घर।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई दोपहर बाद अलमोड़ा में मौसम ने मिजाज बदला और बारिश शुरू हुई बारिश के चलते जंगलो में धधक रही आग से बढ़ रही राहत मिली और शहर में छाये धुंध छटने लगी जिससे स्वास व दमा के मरीजो को फायदा होगा वही जंगलों में लग रही आग पर थोड़ा काबू होने की सम्भावना है।

अल्मोड़ा के सोमेश्वर में आज भारी बारिश हुई हैं स्थानीय लोगो का दावा हैं कि बादल फटा हैं । बादल फटने के कारण कई घरों में पानी घुसने कि खबर आ रही हैं हालांकि जंगलों में लगी आग को राहत मिली है, वहीं पहली बारिश ने कुमाऊं में तबाही मचा दी। यहां छोटे बड़े किसानों को काफी नुकसान भी पहुंचा है।

वही नदी नाले भी उफान पर दिखाई दिए एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सूखी पड़ी नदी में एकाएक पानी का जलस्तर बढ़ गया।

The post उत्तराखंड अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बादल फटने से हुई तबाही की तस्वीरें, कई घरो को हुआ भारी नुकशान,,, appeared first on ABP India News.

Share