January 11, 2025

उत्तराखंड 2000 किलो फूलों से सजा बाबा केदारनाथ का दरबार, कल सुबह विधि-विधान से खोले जाएंगे बाबा केदार के कपाट,,,,

उत्तराखंड 2000 किलो फूलों से सजा बाबा केदारनाथ का दरबार, कल सुबह विधि-विधान से खोले जाएंगे बाबा केदार के कपाट,,,,

रुद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ मंदिर को कपाट खुलने के अवसर हेतु आज 9 मई प्रात: से फूलो से सजाया जा रहा है कल 10 मई को प्रात: सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे है। श्रद्धालुओं में उत्साह है।

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने दानीदाताओं के सहयोग से लगभग श्री केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। विभिन्न प्रजातियों के फूल हैलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये है।

The post उत्तराखंड 2000 किलो फूलों से सजा बाबा केदारनाथ का दरबार, कल सुबह विधि-विधान से खोले जाएंगे बाबा केदार के कपाट,,,, appeared first on ABP India News.

Share