उत्तराखंड चार धाम यात्रा को लेकर विदेशी मेहमानों में दिखा भारी उत्साह, रजिस्ट्रेशन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे विदेशी श्रद्धालु, मिलेगी खास सुविधाएं,,,,
देहरादून: इस वर्ष 10 मई को गंगोत्री यमुनोत्री तथा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा आरंभ हो चुकी है। उत्तराखंड हिमालय के प्रसिद्ध चार धामों की यात्रा में भारत के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं।
चारधाम यात्रा को लेकर भारत ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमानों में भी खासा उत्साह है।चारधाम यात्रा को लेकर भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी मेहमानों में भी खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे ऋषिकेश में विदेशी मेहमानों के पंजीकरण लिए खास सुविधा दी जा रही है। उनके लिए अलग से काउंटर तथा हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।
उत्तराखंड हिमालय के प्रसिद्ध चार धामों की यात्रा में भारत के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं। इस वर्ष 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री तथा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा आरंभ हो चुकी है। साथ ही चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।
हर साल विदेश से भी तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस बार शुरुआत में ही विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा नजर आ रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से ऋषिकेश में विदेशी मेहमानों के लिए अलग से पंजीकरण काउंटर खोल दिया गया है।उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से पंजीकरण हेतु अलग व्यवस्था कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि 10 मई को जर्मनी और रूस के और 11 मई को अमेरिका के यात्रियों को नियमानुसार पंजीकरण करके यात्रा पर भेजा गया है।
The post उत्तराखंड चार धाम यात्रा को लेकर विदेशी मेहमानों में दिखा भारी उत्साह, रजिस्ट्रेशन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे विदेशी श्रद्धालु, मिलेगी खास सुविधाएं,,,, appeared first on ABP India News.
More Stories
“उत्तराखंड बड़ी खबर” हरिद्वार में हुई खुलेआम फायरिंग, जींद पुलिस पर आईटी एक्ट के आरोपी सुनील कपूर ने चलाई गोली, घायल SI सुनील को किया एम्स रेफर,,,
उत्तराखंड आपदा राहत में तेजी लाएंगे समन्वित प्रयास, आपदा प्रभावितों को जल्द मिलेगी राहत, सरकार ने तेज़ किए पुनर्वास कार्य- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाक़ात कर कहा दोबारा हेली शुरू की शुरुआत से चारधाम यात्रा होगी सुगम,,,,,,