September 10, 2025

उत्तराखंड 1 जून से राज्य के विश्वविद्यालयों में होंगे एडमिशन ओपन, इस तारीख तक करा लें समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण वरना होगी परेशानी,,,,,

उत्तराखंड 1 जून से राज्य के विश्वविद्यालयों में होंगे एडमिशन ओपन, इस तारीख तक करा लें समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण वरना होगी परेशानी,,,,,

देहरादून: शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु उच्च शिक्षा विभागान्तर्गत विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया हेतु इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थियों के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार एवं सूचना विषयक।

उपरोक्त विषयक सूच्य है कि वर्तमान में उच्च शिक्षा विभागान्तर्गत संचालित राज्य

 

 

विश्वविद्यालयों / महाविद्यालयों हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल (https://ukadmission.samarth.ac.in/) के माध्यम से संपादित की जा रही है जिसका QR कोड पत्र के साथ संलग्न है। राज्य सरकार द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार समर्थ पोर्टल में अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण किए जाने की अंतिम तिथि दिनांक 31 मई 2024 नियत है तत्पश्चात दिनांक 01 जून 2024 से राज्य विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। कृपया स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण इच्छुक छात्रों के

मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार तथा सूचना हेतु अपने स्तर से समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों को यथोचित निर्देश देने का कष्ट करें। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु विद्यालय स्तर से आवश्यक अभिलेख भी ससमय निर्गत करने के संबंध में यथोचित निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें। समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश हेतु किसी भी सहायता एवं समस्या समाधान के लिए राज्य समर्थ टीम (मो० 9837987639/8394021228/7895505853/8077684796) से संपर्क किया जा सकता है।

You may have missed

Share