उत्तराखंड में लोअर पीसीएस के 117 पदों पर होगी भर्ती,कार्मिक विभाग ने अधियाचन आयोग को भेजा अधियाचन, जानिए पूरी डिटेल,,,,,,
देहरादून- प्रदेश में लोअर पीसीएस की आखिरी भर्ती 2021 में निकली थी। कई साल से युवा नई भर्ती का इंतजार कर रहे थे। उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती का अधियाचन तैयार हो गया है। कार्मिक विभाग ने बुधवार को अधियाचन राज्य लोक सेवा आयोग को भेज दिया। इसमें 117 पदों पर भर्ती की संस्तुति की गई है।
प्रदेश में लोअर पीसीएस की आखिरी भर्ती 2021 में निकली थी। कई साल से युवा नई भर्ती का इंतजार कर रहे थे। इस बीच बुधवार को शासन ने 117 पदों पर भर्ती का अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेज दिया है।
राज्य आंदोलनकारियों के लिए सात पद
अधियाचन में राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। इसके तहत कुल सात पद आरक्षित किए गए हैं। इनमें नायब तहसीलदार के तीन, उप कारापाल का एक, पूर्ति निरीक्षक के तीन पद शामिल हैं
कुल पदो की संख्या
नायब तहसीलदार – 36
उप कारापाल- 14
पूर्ति निरीक्षक- 36
विपणन निरीक्षक- 06
आबकारी निरीक्षक- 05
जिला युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी- 04
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक – 02
गन्ना विकास निरीक्षक – 06
खांडसारी निरीक्षक- 03
श्रम प्रवर्तन अधिकारी- 05
More Stories
उत्तराखंड जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ने डीडीहाट एवं कनालीछीना ब्लॉकों के नामांकन केंद्रों का किया निरीक्षण,,,,,
उत्तराखंड ऋषिकेश मे 60 साल के बुजुर्ग पर लगा आठ साल की बच्ची से रेप का आरोप, आरोपी गिरफ्तार में पुलिस कर रही है जांच,,,,
उत्तराखंड केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आर्यन हेली कंपनी के प्रबंधक और अकाउंटेबल मैनेजर की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज,,,,,