उत्तराखंड बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल ने अपने भाई के बचाव में कही ये बात,,,,,
देहरादून- बीजेपी के रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई के पास से 40 जिंदा कारतूस मिले हैं। यह कारतूस भारत नेपाल की बॉर्डर के पास एसएसबी ने चेकिंग के दौरान बरामद किए गए।
वही जैसे ही यह मामला सामने आया उसके बाद से उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस एक के बाद एक विधायक और प्रदेश सरकार सरकार से सवाल कर रही है… दूसरी तरफ प्रमोद नैनवाल का कहना है कि मेरे भाई ने गलती से कारतूस अपने पास रख दिए थे उसका कोई भी गलत मकसद नहीं था।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                
 
                   
                   
                   
                  
More Stories
उत्तराखंड “पुष्कर सिंह धामी की युवा सोच, दृढ़ विश्वास और निरंतर विकास के संकल्प” से मिली उत्तराखंड को नई पहचान- ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, पर्वतीय इलाकों में बारिश तो प्लेन में बढ़ेगी ठंड,,,,,
उत्तराखंड में 15 नवंबर को होंगी जाएगी मॉक ड्रिल, सीएम के निर्देश पर USDMA ने शुरू की अपनी तैयारिया,,,,