उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, मसूरी में 15 डिग्री पहुंचा पारा,,,,,
देहरादून- उत्तराखंड में आज भी माैसम खराब बना हुआ है। सुबह से प्रदेशभर में हल्की बारिश जारी है। वहीं, देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। वहीं, यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी, फूलचट्टी, जानकीचट्टी, क्षेत्र में कल शाम से लगातार बारिश हो रही है। बड़कोट तहसील क्षेत्र में रात्रि से रुक-रुककर बारिश जारी है।
मसूरी में बारिश से 15 डिग्री पहुंचा पारा
पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। अधिकतम तापमान लुढ़क कर 15 डिग्री तक पहुंच गया है। मंगलवार को तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया था। ठंड बढ़ने से लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। बारिश से पर्यटन व्यवसाय पर भी असर पड़ा है। पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है। मालरोड पर गिने चुने पर्यटक ही दिखाई दे रहे हैं। होटल व्यवसायी प्रदीप सिगरोहा ने बताया कि कम संख्या में सैलानी मसूरी पहुंच रहे हैं, इससे व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
उंचाई के क्षेत्रों में बारिश-ओलावृष्टि का यलो अलर्ट
माैसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।


More Stories
उत्तराखंड राष्ट्रपति के स्वागत समारोह में हुआ बढ़ा प्रोटोकॉल विवाद, महामहिम के स्वागत मे पहुंचे कई विधायक और सांसदों ने जताई नाराज़गी,,,,
उत्तराखंड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित,,,,,
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आदि कैलाश में पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का हुआ भव्य ऐतिहासिक आयोजन,,,,