January 10, 2025

उत्तराखंड 7 साल के बच्चे पर किया गुलदार ने हमला, मौके पर पहुंचकर ताऊ ने बचाई बच्चे की जान, डॉक्टर ने घायल बच्चे को किया एम्स रेफर,,,,,,

उत्तराखंड 7 साल के बच्चे पर किया गुलदार ने हमला, मौके पर पहुंचकर ताऊ ने बचाई बच्चे की जान, डॉक्टर ने घायल बच्चे को किया एम्स रेफर,,,,,,

पौड़ी- उत्तराखंड में गुलादार लोगों के जान के दुश्मन बने हुए हैं। उत्तरकाशी से लेकर दूसरे छोर पिथौरागढ़ तक गुलदार के हमलों की खबरें कहीं ना कहीं से सामने आती रहती हैं। ताजा मामला पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव का है। जहां गुलदार ने एक सात साल के बच्चे पर हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार ठांगर गांव के मोहन सिंह के बेटे कार्तिक कुमार पर गुलदार ने सुबह सात बजे गुलदार ने हमला कर दिया। गनीतम रही कि जिस वक्त गुलदार ने हमला किया बच्चे का ताऊ कुलदीप आसपा ही मौजूद था। उसने साहस का परिचय देते हुए कार्तिक को गुलदार के जबड़े से छुड़ा लिया। कार्तिक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, सतपुली में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।

शनिवार सुबह कार्तिक और उसकी चार साल की छोटी बहन शौचालय गये थे, तभी गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया। चिल्लाने की अवाज सुनकर उसके ताऊ ने दौड़ लगाई और कार्तिक को गुलदार के जबड़े से छुड़ दिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं उसके पिता मोहन सिंह मजदूरी करते हैं। शौचालय भी नहीं है। ऐसे में खुले में ही शौच करते हैं।

Share