September 1, 2025

उत्तरकाशी मस्जिद बवाल पर पुरोला विधायक ने  दिया बड़ा बयान बोले, विवाद के लिए DM जिम्मेदार उसे तत्काल हटाना चाहिए,,,,,

 उत्तरकाशी मस्जिद बवाल पर पुरोला विधायक ने  दिया बड़ा बयान बोले, विवाद के लिए DM जिम्मेदार उसे तत्काल हटाना चाहिए,,,,,

देहरादून- उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर हुए बवाल पर पुरोला विधायक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मस्जिद मामले को लेकर कहा कि जो भी हुआ उसके लिए पूरी तरह से DM जिम्मेदार हैं। उनको तत्काल हटा दिया गया है।

विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भी बात करेंगे। उनका कहना है कि जिस तरह से मस्जिद विवाद के बाद अब केशव गिरी महाराज के आश्रम पर पत्थराव किया गया है, उससे एक बात तो साफ है कि DM को कानून व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है।

पुरोला विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की है, जैसा नजर आ रहा है। उनके बयान भी इसकी गवाही दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मस्जिद को लेकर स्थिति साफ होनी चाहिए। इस संबंध में अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए। अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो बड़े कदम उठाए जाएंगे।

साथ ही विधायक ने यह भी कहा है कि हमारी सरकार का स्टैंड साफ है कि अगर कोई निर्माण गलत ढंग से बनाया गया है, उसका संबंध किसी भी पक्ष से हो, उस पर एक्शन लिया जाएगा। गलत तरीके से कुछ बनाया गया है, सरकार कार्रवाई करेगी।

You may have missed

Share