उत्तराखंड शासन में जल्द बदलेगा इन अधिकारियों का दायित्व और इन अधिकारियों को किया जाएगा कार्य मुक्त,,,,,
देहरादून- उत्तराखंड सचिवालय में तैनात अपर सचिव ओमकार सिंह के प्रभार में बदलाव किया गया है, उन्हें अब समाज कल्याण की जगह, अपर सचिव पुनर्घठन का प्रभार दिया गया है।
वंही उत्तराखंड में प्रतिनियुक्ति पर तैनात 2
IRTS अधिकारियों को भी जल्द शासन
रिलीव करने का मन बना रहा है। बता दें कि
IRTS अधिकारी नरेंद्र जोशी उत्तराखंड शासन
में अपर सचिव परिवहन व निदेशक
USAATA व डॉ हरीश रैरतोलिया पर्यटन बोर्ड
में ACEO पद पर तैनात है। इन दोनों
अधिकारियों को इनके मूल विभाग रेलवे ने
उत्तराखंड शासन को पत्र लिख वापस बुला
लिया है। जिस क्रम में जल्द ही दोनों को
उत्तराखंड शासन रिलीव कर सकता है।


More Stories
उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि एक दिन और बढ़ाई, रजत वर्ष पर सभी विधायक कर रहे है चर्चा में भाग लेने की तैयारी,,,
उत्तराखंड देहरादून आढ़त बाजार से तहसील चौक तक चौड़ीकरण परियोजना को मिली गति, एमडीडीए ने शुरू की रजिस्ट्री प्रक्रिया,,,,,
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर शिवालिक नगर में होम्योपैथिक चिकित्सा कैम्प मे 110 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार,,,