December 26, 2024

उत्तराखंड, हरिद्वार शादी समारोह में हुई फायरिंग की गोली लगने से नौ साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत,,,,,,

उत्तराखंड, हरिद्वार शादी समारोह में हुई फायरिंग की गोली लगने से नौ साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत,,,,,,

हरिद्वार- हरिद्वार में बीती रात शादी समारोह में एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान गोली एक नौ साल के बच्चे को जा लगी। जिसमें बच्चे की मौत हो गई। देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच जारी है।

घटना शनिवार रात आठ बजे की ही है। मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंद वाला गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करते समय एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली लगने से नौ साल के बच्चे रियान की दर्दनाक मौत हो गई।

देखते ही देखते शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस की टीम पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

Share